राउरकेला :14//10,(कलिंग समाचार) मिट्टी के दीपक समेत गणेश लक्ष्मी की मूर्ति एवं सजावट दुकानों में ग्राहकोंकी भीड़। और और कुछ ही दिनों में धनतेरस एवं दीपावली को लेकर राउरकेला इस्पात शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है खासकर दीपावली एवं धनतेरस को लेकर मिट्टी के दीपक कलश पूजा सामग्री दुकान समेत गणेश लक्ष्मी की मूर्ति एवं पूजा सामग्री दुकान एवं सजावट की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है वहीं दूसरी और इस बार मिट्टी के दीपक समेत कोलकाता एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर से आकषर्णिया मिट्टी के दीपक चीनी माटी के दीपक सेम आकर्षण है गणेश लक्ष्मी की मूर्ति शहर की दुकानों में सज गई है खासकर पूजा सामग्री दुकानों में इस बार सो रुपए से लेकर हजारों हजारों की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति बिक्री हो रही है वहीं दूसरी और रंगीन लाइटों एवं विद्युत उपकरण दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ है वहीं दूसरी ओर रंगोली एवं पूजा सामग्री दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुट रही है वहीं दुकानदार इस बार ग्राहक को आकर्षण करने के लिए हर वैरायटी के माल को रखे हैं कम से कम दर पर नए-नए डिजाइन दार दीपक एवं अन्य सजावट की सामग्री बाजार में लाए हैं राउरकेला शहर के डेली मार्केट ट्रैफिक मार्केट बसंती मार्केट समेत अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है

