राउरकेला:13//10,(कलिंग समाचार)के उदितनगर मिनी स्टेडियम परिसर में आदिवासी यूथ क्लब की ओर से नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया फाइनल मैच जोबाघाट पनपोष रॉयल बडा मुंडा के बीच खेला गया इस मौके पर अतिथि के रूप में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक समाजसेवी नरेश अग्रवाल गणेश जायसवाल अशोक काड़ूलोना रमेश अग्रवाल समेत अन्य मण्यगढ़ लोग शामिल हुए इस मैच को लेकर मिनी स्टेडियम में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली वही आज फाइनल मैच को लेकर जोबाघाट पनपोष एवं रॉयल बनडामुंडा के खिलाड़ियों ने पूरा दम लगा दिया क्योंकि इस फाइनल मैच में विनर टीम को ₹1 लाख नगद रुपया समेत विनर टीम को ₹70 रुपए का इनाम रखा गया था वही अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया किया गया इस मौके पर अतिथि शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि राउरकेला सुंदरगढ़ जिला को हॉकी का गढ़ माना जाता था लेकिन आदिवासी युद्ध क्लब की ओर से आज जो यह नॉक फुटबॉल का मैच किया है जिसमें युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देता है कि फुटबॉल भी युवाओं की प्रतिभा है आज इस खेल में जो युवा खिलाड़ी शामिल हुए हैं आने वाले दिन में राज्य तथा देश के लिए खेलेंगे युवाओं को प्रेरणा देता हूं कि खेल को प्रतिभा देने के साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के साथ शहर एवं राज्य का नाम रोशन करें मैं आज इस मैच के माध्यम से आदिवासी यूथ क्लब के महिलाएं युवा को साधुवाद एवं धन्यवाद देता हूं वही दानदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं इस मौके पर अन्य अतिथियों में नरेश अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी युद्ध क्लब की ओर से यह फुटबॉल मैच किया गया है इसकी कितनी प्रशंसा की जाए कम है आने वाले दिनों में इस प्रकार के खेल को और आगे लाने के लिए हर प्रकार का प्रयास हम लोगों की ओर से जितना भी संभव हो सके हम सहयोग एवं साथ में रहेंगे आज इस मैच में रॉयल मेक बडामुंडा पेनल्टी कॉर्नर में 5 गोल जागे वही जोबा पानापोश चार गोल की मार सके विनर टीम रॉयल बनडामुंडा को फील्ड एवं एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया वही जोबा पनपोष राणा टीम को 70 हजार का चेक प्रदान किया गया तृतीय एवं चतुर्थी टीम को₹20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया इस मैच मैं आदिवासी यूथ क्लब के अध्यक्ष लुदई ओराम उपाध्यक्ष चंदू उराम सचिव अजय उराम शह सचिव अनूप तिर्की समेत अरविंद शर्मा विनोद साहू दीपू प्रसाद नीतीश साहू समेत अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा आज फाइनल मैच को लेकर मिनी स्टेडियम में दर्शकों काफी भीड़ देखने को मिले

