राउरकेला //10//09/2025 // आज राउरकेला शहर के विधायक तथा पूर्व राज्य मंत्री शारदा प्रसाद नायक का 66 जन्मदिन बड़े धूमधाम से ब्राह्मणी क्लब परिसर में मनाया गया जिसे लेकर सुबह 7:पनपोष ऑटोनॉमिक कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया वही राउरकेला शहर में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सफाई का कार्यक्रम भी किया गया वही ब्राह्मणी क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के युवक युवतियों समेत कॉलेज की छात्र समेत बीजू जनता दल के कार्यकर्ता शामिल हुए इसके बाद मध्यान्ह 12:30 बजे बंधु मिलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन समेत बीजू जनता दल के कार्यकर्ता शामिल हुए इस मौके पर शारदा प्रसाद नायक ने सभी को धन्यवाद अर्पण करने के साथ-साथ सभी को शुभकामना दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि राउरकेला शहर मिनी इंडिया शहर है यहां के शहर में सभी धर्म वर्ण जाति के लोग रहते हैं आपस में भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहे थे उन्होंने कहा कि हमारे नेता एक ही है वह पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जो सभी लोगों को लेकर चलते हैं ना जात न पात सभी लोगों को लेकर एक साथ चलते हैं आज उनके मार्गदर्शन पर हमें चलना चाहिए राउरकेला का विकास होने से शहर का विकास होगा शहर का विकास होने से राज्य का विकास होगा आज के दिन आप लोगों का समय प्यार मुझे मिला आपका आशीर्वाद मिला या मेरे लिए बहुत बड़ी बात है आज इस मौके पर बिजी जनता दल के नगर सभापति गगन पडा बृजमोहन अग्रवाल आनंद चंद्र महाती मुंडारी प्रवक्ता जयंत कुमार मिश्रा सुभाष स्वई बृजेश महतो हरमोहन महापात्रा आशीष मोहंती वेलोचन शामल राजीव प्रतिहारी प्रवीण गर्ग शिशिर प्रतिहारी सुदाम दास राजेंद्र सिंह परमार सूरज भटर वीरेंन सेनापति शाहू कैलाश साहू शंकर अबनी अनुपम रॉय समीर काफी संख्या में बीजू जनता दल के कार्यकर्ता एवं नेता शामिल थे

